फर्रुखाबादः अंजली ने दांतों से काट दिया था सिलिंडर बम का तार, आईजी ने किया सम्मानित
NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />फर्रुखाबाद में बहादुर अंजली के साहस को सलाम कर आईजी जोन मोहित अग्रवाल उसे सम्मानित करने सोमवार को उसके गांव करथिया पहुंचे। आईजी ने माना कि अगर बालिका ने सूझबूझ का परिचय देकर कुंडी अंदर से बंद कर 15 किलो बारूद से भरे सिलिंडर बम के तार को न काटा होता तो अपराधी सुभाष विस्फोट कर देता।" alt="" aria-hidden="true" />


इससे सुभाष के घर के अलावा आसपास के मकान भी उड़ जाते और बच्चों को भी नुकसान होता। अंजली को फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस की परेड में भी सम्मानित किया जाएगा। आईजी ने अन्य बच्चों से भी घटना के दिन तहखाने में गुजारे समय के बारे में उनसे जानकारी ली।सोमवार को आईजी जोन व एसपी डॉ. अनिल मिश्रा पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ दोपहर में गांव करथिया में पहुंचे। आईजी ने बताया की पूरे घटनाक्रम में पुलिस के अलावा सबसे अहम भूमिका बंधक रही अंजली (14) ने निभाई।" alt="" aria-hidden="true" />


उसने सूझबूझ व साहस का परिचय देते हुए तहखाने की कुंडी अंदर से बंद करके 15 किलो विस्फोटक से भरे सिलिंडर बम में लगे तार को दांतों से काट कर सभी बच्चों की जान बचाई। आईजी ने अंजली को बुलाकर उसे उपहार दिए।


आईजी ने अंजली से कहा कि उसके साहस से गांव में बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद की बम निरोधक टीम के प्रभारी अरुण ने जानकारी दी है कि सिलिंडर बम से अगर विस्फोट हो जाता तो आसपास कुछ भी नहीं बचता।

एसपी ने बालिका को पुलिस विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य बंधक बच्चों को भी मंच पर बुलाकर उनको भी उपहार दिए गए। इस दौरान एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ राजवीर सिंह, कोतवाल मोहम्मदाबाद राकेश कुमार, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम आदि लोग मौजूद रहे।



Popular posts
पास मिलने में समय लगने के कारण कुछ देरी हो रही है। वहीं, एक बस ऑपरेटर चरनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें परिवहन विभाग से भी पास लेना पड़ रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया में भी काफी देरी हो रही है। इस वजह से बसों को समय से छोड़ा नहीं जा सका है। हालांकि अब काफी संख्या में पास जारी किये जा रहे हैं और बसों को छोड़ा जा रहा है।
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने ओलंपिक क्वालीफाई किया
Image
NEWS विभागीय अधिकारियों में आपसी तालमेल की कमी लोगों की जिन्दगी पर किस तरह भारी पड़ती है, आनंद विहार बस अड्डे पर फैली अफरा-तफरी इसका जीता-जागता उदाहरण है। आनंद विहार बस अड्डे पर रविवार को एक तरफ तो सैकड़ों की संख्या में बसें खड़ी मिलीं, तो दूसरी ओर हजारों गरीब मजदूर किसी तरह अपने घर जाने के लिए सुबह से लाइनों में लगकर खड़े हैं और परेशान हो रहे हैं।
Image
बसों को यूपी के विभिन्न इलाकों में जाने के लिए उचित परमिट/पास न होने के नाम पर बसें खड़ी रखी गईं और लोग परेशान होते रहे। रविवार दोपहर बारह बजे से लेकर 02:30 बजे के बीच सैकड़ों बसों को पास जारी कर उन्हें रवाना किया जा सका, जिसके बाद बस अड्डे पर भीड़ कम हुई।
निर्भया का गुनहगार फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, दायर की पुनर्विचार याचिका
Image