निर्भया का गुनहगार फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, दायर की पुनर्विचार याचिका

निर्भया के गुनहगार फांसी के फंदे पर चढ़ने से बचने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। अब दोषियों की ओर से अपनी फांसी से महज चंद घंटे पहले एक और पेंच लगाने की कोशिश की गई है। दोषी पवन गुप्ता फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।पवन गुप्ता की ओर से अपराध के समय खुद के नाबालिग होने की दलील खारिज करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। साथ ही डेथ वारंट को रद्द करने की भी मांग की गई है। इससे पहले 20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पवन गुप्ता की याचिका को खारिज किया था। अपराध के समय पवन ने नाबालिग होने का दावा किया था। पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने कहा था कि इस मामले में बहुत बड़ी साजिश रची गई है। दिल्ली पुलिस ने जानबूझकर पवन की उम्र संबंधी दस्तावेजों की जानकारी छिपाई है। वारदात के वक्त पवन की उम्र 17 साल, 1 महीने और 20 दिन थी। दोषी पवन के पास अभी दोनों विकल्प क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका बचे हैं। वही दूसरी ओर, निर्भया के हत्यारों को फांसी पर टांगने के लिए लिए कल गुरुवार को पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच गया। निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने की तारीख के दूसरी बार टलने के पूरे आसार बन रहे हैं लेकिन तिहाड़ प्रशासन ने अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।निर्भया के हत्यारों को फांसी पर लटकाने के लिए एक फरवरी को सुबह छह बजे का वक्त तय हुआ है जिसके लिए फांसी चढ़ाने के लिए पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। मेरठ के रहने वाले पवन जल्लाद अभी फिलहाल तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अभी तिहाड़ जेल में रिपोर्ट की है। दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने से पहले पवन जल्लाद डमी प्रक्रिया को पूरा करेंगे।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
NEWS विभागीय अधिकारियों में आपसी तालमेल की कमी लोगों की जिन्दगी पर किस तरह भारी पड़ती है, आनंद विहार बस अड्डे पर फैली अफरा-तफरी इसका जीता-जागता उदाहरण है। आनंद विहार बस अड्डे पर रविवार को एक तरफ तो सैकड़ों की संख्या में बसें खड़ी मिलीं, तो दूसरी ओर हजारों गरीब मजदूर किसी तरह अपने घर जाने के लिए सुबह से लाइनों में लगकर खड़े हैं और परेशान हो रहे हैं।
Image
भारत-ब्राजील के बीच बहु-आयामी संबंध: उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
Image
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने ओलंपिक क्वालीफाई किया
Image
बसों को यूपी के विभिन्न इलाकों में जाने के लिए उचित परमिट/पास न होने के नाम पर बसें खड़ी रखी गईं और लोग परेशान होते रहे। रविवार दोपहर बारह बजे से लेकर 02:30 बजे के बीच सैकड़ों बसों को पास जारी कर उन्हें रवाना किया जा सका, जिसके बाद बस अड्डे पर भीड़ कम हुई।
फर्रुखाबादः अंजली ने दांतों से काट दिया था सिलिंडर बम का तार, आईजी ने किया सम्मानित
Image