सुपरटेक ने 12 आवासीय परियोजनाएं पूरी करने सरकार से मांगे 1,500 करोड़

रियल्टी कंपनी सुपरटेक ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 12 आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बनाए गए कोष से 1,500 करोड़ रुपए की मांग की है। कंपनी ने कहा कि इन 12 परियोजनाओं में 20 हजार फ्लैट हैं। ये निर्माण के अंतिम चरण में हैं और इन्हें पूरा करके घर खरीदारों को सौंपने के लिए अंतिम समय में जरूरी वित्तपोषण की जरूरत है। सरकार ने देशभर में 1,500 से अधिक अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए नवंबर में 25 हजार करोड़ रुपए का कोष बनाने की घोषणा की है। सुपरटेक लिमिटेड के चेयरमैन आरके अरोड़ा ने कहा ‎कि हमने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे की 12 परियोजनाओं को पूरा कर एक या दो साल में 20 हजार फ्लैट खरीदारों को सौंपने के लिए राहत कोष से 1,500 करोड़ रुपए का आवेदन किया है।' हम मदद पाने के पात्र हैं और हमें मिलने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश की सरकार और राज्य का नियामकीय प्राधिकरण आवेदन करने में बिल्डरों की मदद कर रहा है। वित्त मंत्रालय ने इस कोष की घोषणा करते हुए कहा था कि किसी एक परियोजना के लिए अधिक से अधिक 400 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस कोष में केन्द्र सरकार का 10 हजार करोड़ रुपए का योगदान है जबकि शेष राशि स्टेट बैंक और जीवन बीमा निगम की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
बसों को यूपी के विभिन्न इलाकों में जाने के लिए उचित परमिट/पास न होने के नाम पर बसें खड़ी रखी गईं और लोग परेशान होते रहे। रविवार दोपहर बारह बजे से लेकर 02:30 बजे के बीच सैकड़ों बसों को पास जारी कर उन्हें रवाना किया जा सका, जिसके बाद बस अड्डे पर भीड़ कम हुई।
फर्रुखाबादः अंजली ने दांतों से काट दिया था सिलिंडर बम का तार, आईजी ने किया सम्मानित
Image
पास मिलने में समय लगने के कारण कुछ देरी हो रही है। वहीं, एक बस ऑपरेटर चरनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें परिवहन विभाग से भी पास लेना पड़ रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया में भी काफी देरी हो रही है। इस वजह से बसों को समय से छोड़ा नहीं जा सका है। हालांकि अब काफी संख्या में पास जारी किये जा रहे हैं और बसों को छोड़ा जा रहा है।
Coronavirus: बस पास के चक्कर में करना पड़ रहा आठ-दस घंटे का इंतजार, लोग निकल रहे पैदल
भारत-ब्राजील के बीच बहु-आयामी संबंध: उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
Image